सफाई शाखा बंद रहने के कारण बिना हाजिरी बनाए लौटे सफाई कर्मी
नगर निगम का सफाई शाखा बंद रहने के कारण हाजिरी बनाने पहुंचे सफाई कर्मी बिना हाजिरी बनाए लौट गए। सफाई शाखा के अधिकांश कर्मी पटना में सरकार विरोधी मार्च में शिरकत करने पटना चले गए थे। बिना सूचना दिए सफाई...
मुंगेर, निज संवाददाता : नगर निगम का सफाई शाखा गुरूवार को बंद रहने के कारण हाजिरी बनाने पहुंचे कई सफाई कर्मी बिना हाजिरी बनाए लौट गए। दरअसल बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर सफाई शाखा के अधिकांश कर्मी पटना में आयोजित सरकार विरोधी मार्च में शिरकत करने पटना चले गए थे। जिस कारण सफाई शाखा बंद रहा। सेवानिवृत कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष आनंदी प्रसाद ने बताया कि बिना सूचना दिए सफाई शाखा को बंद करने से बिना हाजिरी बनाए सफाई कर्मी लौट गए और सफाई कार्य में योगदान नहीं दे पाए। इससे सफाई कर्मियों में हताशा देखी जा रही है। इस संबंध में नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया कि गुरूवार के बदले रविवार को सफाई शाखा के सभी कर्मियों से काम लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।