बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में मुंगेर का जलवा,
वा बिखेरा और जिले का नाम रोशन किया। कोच अनिमेष कुमार और टीम मैनेजर गोपाल कुमार के नेतृत्व में 36 सदस्यीय टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। ओपन

मुंगेर, एक संवाददाता। पटना के विक्रम और कल्याणबीघा में संपन्न 35वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में मुंगेर रायफल एसोसिएशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 स्वर्ण, 13 रजत और 8 कांस्य सहित कुल 41 पदक जीतकर अपना जलवा बिखेरा और जिले का नाम रोशन किया। कोच अनिमेष कुमार और टीम मैनेजर गोपाल कुमार के नेतृत्व में 36 सदस्यीय टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन के व्यक्तिगत स्पर्धा में कर्ण शेखर, अतुल राज एवं विकास कुमार ने क्रमशः गोल्ड, रजत एवं कांस्य पदक जीता। वहीं, ओपन साइट 50 मीटर राइफल थ्री पी में कर्ण शेखर ने स्वर्ण एवं बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने कांस्य पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में सोनम सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इसी तरह से इस स्पर्धा में जितेंद्र कुमार सिंह, राकेश रंजन, अवधेश कुमार, राज कुमार शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह, संतोष कुमार सिन्हा, ज्ञान प्रकाश और अनिमेष कुमार ने भी पदक हासिल किए। टीम इवेंट में भी मुंगेर के खिलाड़ियों ने कई स्वर्ण एवं रजत पदक अपने नाम किए। कर्ण शेखर, अतुल राज, विकास कुमार और बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। सचिव अवधेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए इस उपलब्धि को जिले के लिए गर्व का विषय बताया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रतियोगिता में पंचम लाल, दीपेश प्रसाद, ज्ञानेंद्र कुमार, सौरव कुमार, सनी राज, शांतनु केशरी, अरमित कुमार, मुमताज हसन, वाजिद हुसैन और गुरुप्रीत सिंह अहलूवालिया ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




