Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMunger Mayor Urges Commissioner to Resume Anti-Encroachment Drive

शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मेयर ने जारी किया पत्र

मुंगेर महापौर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, अतिक्रमण हटाओ अभियान को लगातार जारी रखने की मांग की। पिछले दो दिनों से अभियान स्थगित, सड़कों पर फिर से अतिक्रमण। महापौर ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 29 Aug 2024 06:57 PM
share Share

मुंगेर, एक संवाददाता। अतिक्रमण हटाओ अभियान को यथावत रखने के लिए महापौर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र बीते 27 अगस्त को मुंगेर नगर निगम द्वारा मुंगेर की सड़कों से अतिक्रमण को हटाने के लिए पूरे जोर- शोर एवं प्रचार- प्रसार के साथ जो अभियान चलाया गया था, वह विभिन्न कारणों से पिछले दो दिनों से स्थगित पड़ा हुआ है। ऐसे में एक बार फिर से मुंगेर की सड़कें पूरी तरह से अस्थाई बाजार में बदल गई है। नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होता देख अतिक्रमणकारी सड़कों एवं उत्पादों पर एक बार फिर से जम गए हैं। ऐसे में नगर निगम की महापौर कुमकुम देवी ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान को यथावत रखने यानी लगातार जारी रखने को लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि, मुंगेर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लेकर आपके द्वारा बीते 23 अगस्त को जारी किया गया कार्यालयी आदेश को यथावत रखते हुए नगर निगम क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त रखने हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मी को निर्देश जारी करें और नगर निगम क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करायें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें