Munger Durga Puja Strict Regulations for Immersion Procession in 2025 निर्धारित मार्ग पर ही निकलेगी मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा: डीएम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Durga Puja Strict Regulations for Immersion Procession in 2025

निर्धारित मार्ग पर ही निकलेगी मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा: डीएम

फोटो:मुंगेर-5, आगामी दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल अधिकारी, शांति समिति सह पूजा समिति के सदस्य एवं जन प्रतिनिधि

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 17 Sep 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
निर्धारित मार्ग पर ही निकलेगी मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा: डीएम

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर की दुर्गा पूजा और विसर्जन यात्रा राज्य ही नहीं, बल्कि देश स्तर पर प्रसिद्ध है। इस दौरान 50 हजार से अधिक श्रद्धालु उमड़ते हैं, इसलिए विधि-व्यवस्था संधारण बेहद जरूरी है। ऐसे में, विसर्जन यात्रा केवल निर्धारित मार्ग से ही निकलेगी, किसी प्रकार की तब्दीली स्वीकार्य नहीं होगी और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह बात मंगलवार को दुर्गा पूजा, 2025 की तैयारियों को लेकर संग्रहालय सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी निखिल धनराज ने कहीं। उन्होंने बैठक में सभी पूजा समितियों से पंडालों में प्रकाश, सीसीटीवी, प्रवेश-निकास द्वार और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने समिति सदस्यों के नाम संबंधित थानों में दर्ज कराने और युवाओं को सक्रिय रूप से शामिल करने का भी निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को सड़कों की मरम्मत, सोझी घाट पर प्रकाश व्यवस्था और झुके हुए विद्युत तारों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। वहीं, डीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शामिल पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि, पूरे पर्व के दौरान लगातार गश्त और निगरानी रखी जाएगी। विसर्जन यात्रा की वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। असामाजिक तत्वों और अखाड़ा सदस्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। किसी भी संवेदनशील सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सदर एसडीएम कुमार अभिषेक एवं महापौर कुमकुम देवी सहित विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारी, पूजा समिति सदस्य और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।