^32 करोड़ से सदर अस्पताल में 100 बेड का भवन बनकर तैयार
मुगेर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया जा रहा है। नए साल से 100 बेड का आधुनिक अस्पताल और चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू होंगे। तारापुर में 8 बेड का एमएनसीयू भी तैयार है। मरीजों को...

मुगेर। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को उत्क्रमित कर आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ कराया जा रहा है। उत्क्रमित कई स्वास्थ्य संस्थान नए साल से कार्य करने लगेंगे। जहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सदर अस्पताल परिसर में 32 करोड़ की लागत से बनने वाला अत्याधुनिक उपकरणों से लैश 100 बेड का चार मंजिला मॉडल अस्पताल बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री के मध्यम से उद्घाटन के बाद जनवरी माह से मरीज मॉडल अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। सर्जन की कमी को देख सिविल सर्जन ने डीएम के माध्यम से विभाग को पत्राचार कर सर्जन चिकित्सक की मांग की है। जिले के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को उत्क्रमित कर 30 बेड का (सीएचसी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है। जमालपुर, असरगज, हवेली खड़गपुर और टेटिया बम्बर प्रखंड में 12-12 करोड़ की लागत से बनने वाला 30-30 बेड का सीएचसी बनकर तैयार हो चुका है। सभी जगह मरीजों की सुविधा और जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए गए हैं। नए साल से चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के इलाज के साथ गर्भवती महिलाओं के प्रसव की भी व्यवस्था रहेगी। पहले इन चारों पीएचसी में 6 बेड रहने के कारण मरीजों को इंडोर में परेशानी होती थी। इसके साथ ही नए साल में सभी प्रखंड में मरीजों को नि:शुल्क एक्स-रे और सभी प्रकार के पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।
दो मंजिला दस एचडब्ल्यूसी का निर्माण: जिले के सुदूर क्षेत्र में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले, इसको ध्यान में रखकर 10 सेंटर का दो मंजिला भवन बनाया जा रहा है। 70-70 लाख की लागत से बनने वाले सभी एचडब्ल्यूसी भवन के निचले हिस्से में ओपीडी-जांच घर के अलावा शौचालय-पेयजल की सुविधा रहेगी।
तारापुर में आठ बेड के एमएनसीयू का निर्माण किया गया: प्रसव के दौरान कम वजन वाले नवजात की समुचित देखरेख के लिए तारापुर अनुमंडल अस्पताल में 8 बेड का एमएनसीयू वार्ड बनाया गया है। 8 बेड वाले वार्मर वार्ड में ऐसे नवजात को रखकर उनका उपचार किया जा सकेगा। तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को अब एसएनसीयू के लिए मुंगेर सदर अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। नए साल से तारापुर अनुमंडल अस्पताल में एमएनसीयू की सुविधा भी मिलने लगेगी।
कोट:बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से कई कार्य कराए गए हैं। नए साल में पीएचसी से उत्क्रमित हुए चार सीएचसी, सौ बेड का मॉडल अस्पताल के अलावा नए बने दस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जिलेवासी बेहतर माहौल में उपचार करा सकेंगे। चिकित्सक के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है। -अवनीश कुमार, डीएम, मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।