Munger District Prepares for Free and Fair Elections with Enhanced Security Measures बार्डर पर जांच अभियान तेज, अवैध हथियार व पैसों की तलाश, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger District Prepares for Free and Fair Elections with Enhanced Security Measures

बार्डर पर जांच अभियान तेज, अवैध हथियार व पैसों की तलाश

मुंगेर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। 13 स्थिर निगरानी टीमों और 6 बार्डर चेकपोस्ट के साथ 10 फ्लाइंग स्कवायड और 5 क्यूआरटी तैनात की गई हैं। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 8 Oct 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
बार्डर पर जांच अभियान तेज, अवैध हथियार व पैसों की तलाश

मुंगेर, निज संवाददाता। जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव को लेकर जिला में 13 प्वाइंट पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) की तैनाती की गई है। जबकि जिला के सीमावर्ती 06 स्थानों पर बार्डर चेकपोस्ट बना कर तीन शिफ्ट में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही 10 फ्लाइंग स्कवायड टीम और 5 क्यूआरटी को लगाया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले के सीमावर्ती 6 स्थानों पर बने बार्डर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया कि जिला में 6 स्थान क्रमश: कृष्णा सेतु, बाहाचौकी, घोरघट, संग्रामपुर, शाहकुंड मोड़ में बार्डर चेकपोस्ट बनाते हुए तीन शिफ्ट में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच कर अवैध हथियार व पैसों की जांच की जा रही है।इसके अलावा मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट को भी एक्टिव कर दिया गया है। फ्लाइंग स्कवायड टीम भी एक्टिव हो गई है। एसपी के आदेश पर गठित क्यूआरटी की टीम मंगलवार को शहर में बाइक से भ्रमण कर संदिग्ध बाइक सवारों की तलाशी लेती नजर आई। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जिला में 13 प्वाइंट पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) की तैनाती की गई है। जबकि 06 स्थानों पर बने बार्डर चेक पोस्ट पर पुलिस की तैनाती तीन शिफ्ट में की गई है। इसके अलावा 10 फ्लाइंग स्कवायड टीम का गठन किया गया है। जबकि 5 क्यूआरटी बनाई गई है। एसपी ने बताया कि स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्कवायड और क्यूआरटी को एक्टिव कर दिया गया है। टीम द्वारा वाहनों के अलावा संदिग्धों की जांच की जा रही है। जिला में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्यालय से जिला को केन्द्रीय रिजर्व बल उपलब्ध कराया गया है। जिसे तीनों विधानसभा में डिप्यूट कर दिया गया है। साथ ही अभियान प्लान भी सुपुर्द कर दिया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तीन कम्पनी फोर्स लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिला में चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।