ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरअनुश्रवण समिति की हुई बैठक

अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

हवेली खड़गपुर | निज संवाददाता अनुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को अनुसूचित जाति...

अनुश्रवण समिति की हुई बैठक
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 27 Feb 2021 04:51 AM
ऐप पर पढ़ें

हवेली खड़गपुर | निज संवाददाता

अनुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण को लेकर अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अमिताभ गुप्ता ने की। बैठक में बताया गया कि एससी, एसटी की आवाज को किसी भी तरह दबाया जाता है, तो वैसे पीड़ित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं एसडीओ के पास आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अगर किसी एससी, एसटी के लोगों की आपसी रंजिश में हत्या हो गई हो और उनकी पत्नी आजीविका चलाने में अक्षम हो तो एफआईआर की कॉपी के साथ आवेदन दें। आवेदन को जिलास्तरीय कमेटी को भेज दिया जाएगा। ताकि आजीविका के लिए जिला स्तरीय टीम कोई व्यवस्था कर सके। आपसी रंजिश के कारण हुई घटना के बाद भी थाना में मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा हो, तो अनुमंडल कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। यह भी बताया गया कि गलत केस न हो और निर्दोष को नहीं फंसाया जाए। एससी, एसटी मामले को लेकर कई बिदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें