जमालपुर।
गांधी चर्चा मंदिर कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जमालपुर के प्रथम विधायक रहे स्व. योगेंद्र महतो की 96वीं जयंती समारोह पूवर्क मनाया।
मौके पर कांग्रेसियों ने स्व. योगेंद्र महतो के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि दी, तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना किया। मौके पर साईं शंकर ने कहा कि योगेंद्र महतो जमालपुर के प्रथम विधायक तो थे ही, लेकिन उन्होंने अपनी कुशल क्षमता के बल पर जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक बने। वे स्वतंत्रता सेनानी एवं रेल श्रमिक नेता भी रहे।
स्व. योगेंद्र महतो के सुपुत्र अरविंद यादव ने कहा कि पिता ने न सिर्फ जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची थी, बल्कि कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने में भी कामयाब हुए थे। मौके पर मनीष कुमार, चंद्रशेखर चौरसिया, चंदन कुमार, बरकत कुरेशी, मो. इनाम आलम, संजीत कुमार पासवान, मनोज कुमार शर्मा, सुनील कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।