मुंगेर में ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता के लिए मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन रवाना
फोटो:मुंगेर-1, ईवीएम-वीवीपैट के प्रति जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन रवाना करते जिलाधिकारी एवं अन्य

मुंगेर, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में कुल चार वैन चलाई जा रही हैं, जो एक माह के भीतर सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेंगी। आयोग द्वारा चुनाव तिथि घोषित होते ही यह कार्यक्रम रोक दिया जाएगा। मतदान प्रक्रिया को समझने में सहायक होगी वैन: मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि, इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम मतदाताओं के साथ-साथ प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से आत्मविश्वासपूर्वक जोड़ना है।
कई बार तकनीकी जानकारी के अभाव में मतदाता मतदान केंद्र पर संकोच महसूस करते हैं। वैन में उपलब्ध प्रशिक्षित कर्मी उन्हें ईवीएम का बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का प्रत्यक्ष प्रदर्शन करेंगे तथा नागरिकों के सवालों के उत्तर भी देंगे। इसके साथ ही, पोस्टर, बैनर और लाइव डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से लोगों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 824 लोगों ने लिया पूर्वाभ्यास का अनुभव: उन्होंने कहा कि, यह अभियान भ्रांतियों को दूर करने और मतदान दिवस पर मतदाताओं को सहज बनाने में सहायक होगा। अब तक जिला एवं अनुमंडल कार्यालयों में स्थापित ईवीएम डेमोस्ट्रेशन केंद्रों पर 824 लोगों ने मॉक वोट डालकर मतदान प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास किया है। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की दिशा में कदम: निर्वाचन आयोग का मानना है कि, ईवीएम और वीवीपैट की पारदर्शी एवं सुरक्षित प्रणाली के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाना न केवल मतदान प्रतिशत को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि निष्पक्ष एवं सफल चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




