Minister Shailesh Kumar Visits Grieving Family After Doctor s Death in Land Dispute मृतक चिकित्सक के परिजन से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMinister Shailesh Kumar Visits Grieving Family After Doctor s Death in Land Dispute

मृतक चिकित्सक के परिजन से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री शैलेश कुमार

दरियापुर विक्रमपुर गांव में जमीनी विवाद में चिकित्सक पंकज कुमार सिंह की मौत के बाद पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मृतक की पत्नी और पुत्रों को सांत्वना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 2 Sep 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
मृतक चिकित्सक के परिजन से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री शैलेश कुमार

धरहरा, एक संवाददाता। दरियापुर विक्रमपुर गांव में जमीनी विवाद के दौरान हुई चिकित्सक पंकज कुमार सिंह की मौत के दूसरे दिन सोमवार को पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी मुन्नी देवी एवं पुत्रों आशुतोष कुमार सिंह व समर सिंह से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। शैलेश कुमार ने कहा कि पंकज कुमार सिंह का निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने हरसंभव सहयोग और सहायता का भरोसा दिलाया। गांव के लोग बताते हैं कि पंकज कुमार सिंह अपने सेवाभाव और सरल स्वभाव के कारण सभी के चहेते थे।

मंत्री के आगमन के दौरान चिरंजीवी सिंह, पवन सिंह, साजो सिंह, चंचल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।