ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरनियुक्ति के लिए आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

नियुक्ति के लिए आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के तहत कार्यपालक सहायक की नियुक्ति में हो रहे विलंब को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते ही आयुक्त ने दूरभाष पर...

नियुक्ति के लिए आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 07 Sep 2017 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के तहत कार्यपालक सहायक की नियुक्ति में हो रहे विलंब को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते ही आयुक्त ने दूरभाष पर स्थापना उपसमाहर्ता को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्यपालक सहायक नियुक्ति के लिए ठोस कार्रवाई करें और संबंधित विभाग के साथ बैठक कर नियोजन की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यपालक सहायक की बहाली प्रक्रिया एक वर्ष पूर्व ही की गयी। जिसमें कुल 681 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए और अबतक 75 अभ्यर्थियों को ही बहाल किया गया। एक वर्ष बीतने के बाद भी नियोजन प्रक्रिया में शिथिलता बरती जा रही है। जबकि विभिन्न कार्यालयों एवं विभागों में अन्य माध्यम से कर्मी से काम कराया जा रहा है। जिससे सफल अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। अभ्यर्थियों ने कहा कि जब सारी प्रक्रिया पूर्ण कर उत्तीर्ण हुए तो नियुक्ति में विलंब क्यों किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने आयुक्त से कहा कि यदि अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की जाती है तो अभ्यर्थी आमरण अनशन करने को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में करण सिंह, धीरज कुमार, अनंत झा, विवेक कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, आशीष कुमार झा, अंकेश राज, मो. शब्बीर, राजेश कुमार शर्मा, सुमित कुमार, मिथिलेश कुमार,कुंजित कुमार शर्मा, सुमित कुमार, प्रीति कुमारी, समा परवीन के साथ ही समाजसेवी हेमंत कुमार सिंह एवं सुबोध तांती शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें