चैंबर की कार्यकारिणी बैठक में बढ़ रही चोरी की घटना और अतिक्रमण पर चर्चा
शनिवार को हवेली खड़गपुर में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई। इसमें टांस्पोर्टरों की समस्याएं, चोरी की घटनाएं, अतिक्रमण और व्यवसायियों के हितों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने नव वर्ष मिलन समारोह और...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार की देर शाम नगर के मारवाड़ी टोला स्थित अग्रसेन स्मृति विवाह भवन में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स की हवेली खड़गपुर शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक चैंबर शाखा अध्यक्ष अंजनी कुमार की अध्यक्षता में की गई। जिसमें टांस्पोर्टरों की समस्या, नगर क्षेत्र में हाल के दिनों में बढ़ रही चोरी की घटना, शहर में अतिक्रमण का बढ़ रहा दायरा सहित व्यवसायियों के हितों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण समस्या सहित नव वर्ष मिलन समारोह मनाए जाने के साथ वर्ष 2025 के गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें चैंबर के कार्यकारिणी सदस्यों ने इन विषयों को लेकर अपनी अपनी राय रखा। बैठक में प्रणव कुमार ने कहा कि चैंबर के सदस्यों के अलावे हवेली खड़गपुर के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े व्यवसायियों के हितों और समस्याओं की सुध लेना भी आवश्यक है। चैंबर के कार्यक्रमों में उन्हें भी जोड़ने का प्रयास हो।
उन्होंने कहा कि चैंबर की हवेली खड़गपुर शाखा का एक कार्यालय होना आवश्यक है इसके लिए शाखा के पदाधिकारी प्रयास करें। चैंबर अध्यक्ष अंजनी कुमार और सचिव नीरज कुमार ने कहा कि व्यवसायियों की किसी भी समस्या को लेकर चैंबर प्रतिबद्ध है। अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि शहर में बढ़ रही चोरी की घटना और नगर क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण की समस्या लेकर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैंबर की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह के बाद गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस मौके पर चैंबर उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रौनक सिंघानिया, रामनाथ केशरी, राजेश टिबडेवाल, पंकज यादव, कैलाश केशरी, गोपी कसेरा, जनार्दन साह आदि समेत चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।