Meeting Discusses Housing for Railway Land Displaced Families in Munger जमीन नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे बेघर हुये महादलित परिवार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMeeting Discusses Housing for Railway Land Displaced Families in Munger

जमीन नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे बेघर हुये महादलित परिवार

मुंगेर में समाजसेवी जीवन श्रीवास्तव की बैठक में रेलवे की जमीन से बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास पर चर्चा की गई। श्रीवास्तव ने 19 दिसंबर को सीओ सदर से मिलने की बात कही और 2 जनवरी 2025 को फिर से मिलने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 29 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on
जमीन नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे बेघर हुये महादलित परिवार

मुंगेर , नि प्र । रविवार को समाजसेवी जीवन श्रीवास्तव के रिफ्यूजी कॉलनी स्थित आवास पर एक अहम बैठक हुई। जिसमें रेलवे की जमीन से बेघर हुए लोगों के बारे में चर्चा कि गई। जिसमें जीवन श्रीवास्तव ने सभी बेघर परिवारों को आश्वान दिया और कहा कि दिनांक 19 दिसंबर को सीओ सदर के दफ्तर जाकर सीओ से मिला था, जिसमें एक सप्ताह का आश्वासन मिला था। परन्तु हमने 15 दिनों का समय देते हुए पुनः 2 जनवरी 2025 को सीओ सदर से मिलने की बात कही। श्रीवास्तव ने कहा कि अगर ठोस आश्वासन नहीं मिला तो सड़क जाम करने का निर्णय लिया गया है । जिसमें सभी महा दलित परिवार जीवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में उतर कर सड़‌क जाम को अन्जाम देगे। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बैठक में मुख्य रूप से संजय सिन्हा, उपेन्द्र मिश्रा, मांझी ,अजीत यादव , सुदामा महन्थ, विरजु मांझी, गोपाल माझी,मंगल मांझी जीतू मांझी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।