मेडिकल टीम ने 111 संदिग्ध लोगों का लिया सैंपल
जिले में कोरोना का संक्रमण फिलहाल नहीं थमा है। यह अलग बात है कि पिछले दो दिनों में जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। पूर्व में जो भी चार पॉजीटिव केस मिले हैं, उन सबों का इलाज मेडिकल कॉलेज...

जिले में कोरोना का संक्रमण फिलहाल नहीं थमा है। यह अलग बात है कि पिछले दो दिनों में जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। पूर्व में जो भी चार पॉजीटिव केस मिले हैं, उन सबों का इलाज मेडिकल कॉलेज भागलपुर में चल रहा तथा उसके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रही है। किंतु पूर्व में मिले पॉजिटिव केस तथा कुछ नए संदिग्ध लोगों का जांच अभी होना बाकी है।
111 संदिग्धों का लिया गया सैंपल : जिले में कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 2 दिनों में कुल 111 संदिग्धों की सूची तैयार की गई। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज भागलपुर को इसकी सूचना दी गई। बुधवार को भागलपुर से मेडिकल टीम मुंगेर पहुंची तथा शहर के गोयंका धर्मशाला में ठहराए गए सभी 111 संदिग्धों का सैंपल संग्रह किया गया। मेडिकल टीम इन सभी संग्रहित सैंपलों को आरएमआरआई पटना पहुंचाएगी। जहां जांच के बाद यह पता चलेगा कि उक्त संदिग्धों में से कौन कोरोना पॉजिटिव है और कौन नेगेटिव है। सैंपल संग्रह के दौरान जिला स्वास्थ समिति तथा डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे।
मुंुगेर के 136 में से मात्र 4 मरीज पाया गया कोरोना वायरस पॉजिटिव : चुरंबा निवासी मोहम्मद सैफ अली के मौत के बाद पिछले 28 मार्च तक कुल 136 संदिग्ध लोगों का सैंपल संग्रह किया गया था। उन सभी 136 संदिग्ध लोगों के सैंपल का रिपोर्ट आ चुका है। जिसमें से कुल 4 केस पॉजिटिव पाया गया तथा बाकी 132 सैंपल का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। आरएमआरआई पटना से आई रिपोर्ट मुंगेर वासियों के लिए राहत देने वाली है। हालांकि अभी कोरोनावायरस का खतरा टला नहीं है। लोगों को अगले 14 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करने की जरूरत है।
