मेडिकल बोर्ड में हुआ 31 दिव्यांगों की दिव्यांगता जांच
मुंगेर में सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को दिव्यांगता जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया गया। 31 दिव्यांगों की जांच विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई। हर गुरुवार को इस तरह के बोर्ड का...

मुंगेर, निज संवाददाता। सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को दिव्यांगता जांच के लिए मेडिकल बोर्ड आयोजित हुआ। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 31 दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस दरम्यान आर्थो चिकित्सक डा. निरंजन कुमार द्वारा हड्डी के 12, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रइस द्वारा आंख के 9, ईएनटी विशेषज्ञ डा. रजनीश रंजन द्वारा 6 और फिजिशियन डा. रमण कुमार द्वारा 4 दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच किया गया। जांच में स्वास्थ्य कर्मी शैलेश कुमार ने सहयोग किया। सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को मेडिकल बोर्ड गठित कर दिव्यांगता की जांच की जाती है। दिव्यांगता जांच के पश्चात दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड प्रदान कर दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।