पूर्व रेलवे कोलकाता के अधीन मालदा मंडल ने वर्ष 2019-2020 और वर्ष 2020-21 के जुलाई माह तक उपलब्धियों से भरा रहा। वहीं कोरोना काल में भी भारतीय रेल को मुनाफा देने में मालदा मंडल सबसे आगे रहा है। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि मालदा से किऊल रेलखंड को इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य पूरा किया गया है। करीब 20 एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों तथा 6 पैसेंजर ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ परिचालन के लिए तैयार किया गया है। वहीं ज्यादा से ज्यादा मालगाड़ियां का इंजन भी इलेक्ट्रिक इंजन के साथ परिचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही एस्कलेटर, मॉन्यूमेंटल नेशनल फ्लेग, एयरपोर्ट स्टैंडर लाइटिंग, इम्पूवमेंट एट सरकूलेटिंग एरिया, हाई मास्ट टॉवर्स, वटर कूलर, गुडस शेड, बायो टॉयलेट, मैकनाइज्ड लॉंड्री, ग्रीन इनीटेटिब्जस आदि की सुविधाएं दी गयी हैं।