ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर मालदा-किऊल व वनांचल के परिचालन अविध बढ़ी

मालदा-किऊल व वनांचल के परिचालन अविध बढ़ी

पूर्व मध्य रेलवे (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) ने करीब 36 स्पेशल ट्रेनों के साथ अब 42 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। इसमें ईस्टर्न रेलवे मालदा मंडल के ट्रेन नंबर 03403/4 भागलपुर...


मालदा-किऊल व वनांचल के परिचालन अविध बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 29 Nov 2020 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) ने करीब 36 स्पेशल ट्रेनों के साथ अब 42 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। इसमें ईस्टर्न रेलवे मालदा मंडल के ट्रेन नंबर 03403/4 भागलपुर रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 03409/10 मालदा टाउन किऊल मालदा टाउन इंटरसिटी ट्रेनें भी शामिल है।

इन दोनों ट्रेनों को आगामी कल यानि 1 दिसंबर से अगले आदेश तक परिचालन करने की हरी झंडी दे दी है। पूजा स्पेशल ट्रेनों की अंतिम सफर 30 नवंबर यानि आज तक तय की गयी थी। यात्रियों की मांग को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया है। मालदा मंडल की 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें में भागलपुर की दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी फेरा बढ़ा दिया गया है। ट्रेन नंबर 02253 यशवंतपुर भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन अब 26 दिसंबर तक, ट्रेन नंबर 02254 भागलपुर यशवंतपुर आगामी 30 दिसंबर तक, ट्रेन नंबर 05097 भागलपुर जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 31 दिसंबर तक तथा ट्रेन नंबर 05098 जम्मूतवी भागलपुर पूजा स्पेशल 29 दिसंबर तक चलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें