मुंगेर। एक संवाददाता
विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 29 सितंबर से शुरू होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका संघ की जिला महासचिव रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को सीडीपीओ, सदर ग्रामीण के कार्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हड़ताल को सफल बनाने को लेकर गहन विचार-विमर्श विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से हड़ताल को हर हालत में सफल बनाने का का निर्णय लिया गया। इस बैठक में ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र की सेविकाओं- सहायिकाओं ने भी भाग लिया। बैठक के अंत में मुंगेर ग्रामीण की अध्यक्षा अंजुम आरा के नेतृत्व में सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रियदर्शनी को हड़ताल से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
ऐप पर पढ़ें