ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरएक माह से अंधेरे में है महगामा का दास टोला

एक माह से अंधेरे में है महगामा का दास टोला

केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बिजली विभाग की कल्याणकारी योजनाओं में महादलित बस्ती का विद्युतीकरण प्राथमिक सूची में दर्ज है। परंतु जमालपुर में बिजली विभाग के अधिकारी ही इस प्राथमिकता की धज्जियां...

एक माह से अंधेरे में है महगामा का दास टोला
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 30 Jun 2017 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बिजली विभाग की कल्याणकारी योजनाओं में महादलित बस्ती का विद्युतीकरण प्राथमिक सूची में दर्ज है। परंतु जमालपुर में बिजली विभाग के अधिकारी ही इस प्राथमिकता की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। उक्त बातें धरहरा प्रखंड की महगामा पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने शुक्रवार को विद्युत कार्यालय में हंगामे के दौरान कहीं। जमालपुर विद्युत कार्यालय में धरहरा प्रखंड की महगामा पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने पिछले एक महीने से दास टोले में बिजली नहीं रहने के कारण जमकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी कार्यालय छोड़ भाग खड़े हुए। मीरा देवी, निर्मला देवी, सपना देवी, सोनी देवी, जूली देवी आदि ने बताया कि लगभग 100 की आबादी वाले दास टोला में ट्रांसफार्मर जलने बिजली आपूर्ति बंद है। इसके बाद लगभग महीने भर पहले दबंगों ने पोल पर से तार को ही कटवा दिया गया। अधिकारियों को बार बार सूचना देने के बाद भी विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की गई। पिछले एक महीने से यह टोला अंधेरे में डूबा हुआ है। इस क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में परेशान हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी भी महादिलतों के प्रति भेदभाव अपना रहे हैं। इस बाबत कनीय अभियंता अमित कुमार ने कहा कि जल्द ही वहां विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें