Local Outrage in Munger Over Closure of Northern Fort Gate उत्तरी किला गेट को बंद किए जाने पर उग्र हुए लोग , Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsLocal Outrage in Munger Over Closure of Northern Fort Gate

उत्तरी किला गेट को बंद किए जाने पर उग्र हुए लोग

मुंगेर में उत्तरी किला गेट को बंद किए जाने पर स्थानीय लोग उग्र हो गए। प्रशासन ने सुरक्षा के कारण गेट को बैरिकेडिंग करने का आदेश दिया था। लोगों ने विरोध करते हुए ठेकेदारों को भगा दिया। बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 17 Sep 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
उत्तरी किला गेट को बंद किए जाने पर उग्र हुए लोग

मुंगेर, निज संवाददाता। उत्तरी किला गेट को बंद किए जाने पर मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए। हालांकि बाद में सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पैदल रास्ता छोड़ कर गेट को बंद किए जाने के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश समाप्त हुआ। दरअसल जिला प्रशासन के आदेश पर मंगलवार की सुबह सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षतिग्रस्त हो चुके उत्तरी किला गेट को बैरिकेडिंग कर पूर्ण रूपेण बंद करने के लिए ठेकेदार व मजदूर पहुंचे। यह देख स्थानीय लोग उग्र हो गए और ठेकेदार तथा मजदूरों को गाली गलौज कर वहां से भगा दिया। गंगानगर वार्ड नंबर एक की पार्षद अंशु बाला ने कहा, बीते छ: महिने से उत्तरी किला द्वार क्षतिग्रस्त रहने के कारण प्रशासन ने मार्ग को बांस-बल्ले लगाकर आवागमण पूर्णरूपेण बंद कर दिया था।

इसके कारण गंगानगर और लालदरवाजा के ग्रामीणों को 4 किलोमीटर घूमकर मुख्यालय या गंगास्नान के लिए आवागमन करना पडता था। हाल के दिनों में बाढ़ की विभीषिका के चलते बाढ़ पीड़ित परिवार ने किला परिषर में शरण लेने को लेकर बंद पड़े मार्ग से बांस-बल्ला हटाकर आवागमन को चालू कर दिया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि आगामी दिन में दशहरा, दीपावली व छठ पर्व है। लोग इस होकर छठ का डाला लेकर गंगा घाट अर्घ्य देने जाते हैं। रास्ता बंद कर देने पर उन लोगों को काफी परेशानी होगी। मौके पर पहुंची पुलिस: हंगामा की सूचना पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परंतु उग्र हुए ग्रामीण किला गेट को बंद नहीं करने देने पर आमादा थे। बाद में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने वार्ड पार्षद को आश्वस्त किया कि पैदल और बाइक आने जाने का रास्ता छोड़ कर बैरिकेडिंग किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी भी नहीं हो। इसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ। गौरतलब है कि उत्तरी किला गेट के मरम्मत का टेंडर भवन प्रमंडल द्वारा निकाला गया था। परंतु किला गेट का मूल स्वरूप में मरम्मत की मांग को लेकर भवन प्रमंडल द्वारा काम रोक दिया गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त किला गेट से टूट टूट कर कभी पत्थर का टुकड़ा गिरता रहता है। किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो इस उद्देश्य से प्रशासन द्वारा उक्त रास्ता को बंद कराया जा रहा था। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।