ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर लायंस क्लब ऑफ वामा ने चलाया स्तन कैंसर जागरूकता

लायंस क्लब ऑफ वामा ने चलाया स्तन कैंसर जागरूकता

मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता लायंस क्लब ऑफ वामा ने बुधवार को महिलाओं में बढ़ रहे...


लायंस क्लब ऑफ वामा ने चलाया स्तन कैंसर जागरूकता
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 28 Oct 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता

लायंस क्लब ऑफ वामा ने बुधवार को महिलाओं में बढ़ रहे स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें दर्जनों महिलाओं की जांच कर आवश्यक सलाह दिया गया। इस क्रम में महिलाओं की एनिमिया जांच, ब्लडप्रेशर जांच के साथ ही रोगी की परेशानी को सुनकर दवा दी गई। साथ ही बीमारी के अनुसार दवा भी लिखी गई। जांच शिविर में 70 रोगियों की जांच की गई। जांच में डॉ शशिलता, डॉ सीमा रस्तोगी, डॉ रुचिता प्रसाद ने अहम योगदान दिया।

गौरतलब है कि पिंक अक्टूबर को स्तन कैंसर जागरूकता महिना घोषित किया गया है। मौके पर डॉ शशिलता ने रोगियों को कैंसर का पता खुद से कैसे चलें, इसकी जानकारी दी। शिविर में शुगर जांच, हिमोग्लोबिन जांच , आक्सीजन जांच, ब्लडप्रेशर जांच आदि की मुफ्त व्यवस्था थी। साथ ही रोगियों को दवा भी मुफ्त दिया गया। इस अवसर पर लायंस अरविन्दर कौर, सरिता गुप्ता, आशा चन्द्रा, अर्चना ठाकुर, सीमा गुप्ता, शालिनी शिखा, अनामिका शिव, संगीता वर्मा, प्रो रंजना सिंह, दीपा टहलानी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें