Lions Club of Jamalpur Distributes Educational Materials to Underprivileged Children बच्चों के बीच पाठ्य सामाग्री का किया वितरण, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsLions Club of Jamalpur Distributes Educational Materials to Underprivileged Children

बच्चों के बीच पाठ्य सामाग्री का किया वितरण

जमालपुर में लायंस क्लब ऑफ जमालपुर लौहनगरी ने शिक्षा का अलख लगाने के मिशन के तहत शनिवार को डायोसियेशन अल्पसंख्यक प्राथमिक बालिका विद्यालय में समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर बच्चों को पाठ्य पुस्तक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 14 Sep 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों के बीच पाठ्य सामाग्री का किया वितरण

जमालपुर। लायंस क्लब ऑफ जमालपुर लौहनगरी की ओर से शिक्षा का अलख लगाने वाली मिशन के तहत शनिवार को डायोसियेशन अल्पसंख्यक प्राथमिक बालिका विद्यालय जमालपुर परिसर में एक समारोह आयोजित कर बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक व स्टेशनरी आइटम का वितरण किया। कापी, पेन, पेंसिल, रबड, कटर, स्केल आदि लेकर बच्चे गदगद हुए। मौके पर क्लब की अध्यक्ष रजनी कुमार ने कहा कि लायंय क्लब ऑफ जमालपुर लौहनगरी का मुख्य उद्देश्य सेवा और शिक्षा करना है। शिक्षा का अलख लगाने के लिए निर्धन, गरीब व वंचित परिवार के बच्चों को मदद की जाती है। ताकि शिक्षित होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर सके।

मौके पर क्लब सचिव कविता आर लाल, जोन चेयरपर्सन रंजीत प्रसाद, ओमप्रकाश आर्य, संतोष कुमार, सुमन शर्मा, स्कूल की हेड शिक्षिका निशि लीली लाल सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।