ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरइस सप्ताह हो सकती हल्की बारिश, उमस से परेशानी

इस सप्ताह हो सकती हल्की बारिश, उमस से परेशानी

कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेर के वरीय वैज्ञानिक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बुधवार को 21 अगस्त तक के लिए जिले के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त तक जिले के आसमान में...

इस सप्ताह हो सकती  हल्की बारिश, उमस से परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 19 Aug 2020 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेर के वरीय वैज्ञानिक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बुधवार को 21 अगस्त तक के लिए जिले के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त तक जिले के आसमान में बादल छाए रहने एवं हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि, जिले का न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री एवं अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने एवं उच्च तापमान के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

किसानों के लिए सलाह :श्री कुमार ने जिले के किसानों को सलाह देते हुए कहा कि, वे अपने फसल की निगरानी लगातार करते रहें। इस समय धान में पत्ती मोड़ने वाला अथवा तना छेदक कीट लगने की संभावना है। फसलों में कीट लगने की स्थिति में विशेषज्ञ ेसे सलाह लें। आकाश साफ रहने पर फसल पर छिड़काव करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें