ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर12 प्रत्याशियों को एक प्रतिशत से भी कम मत

12 प्रत्याशियों को एक प्रतिशत से भी कम मत

2019 के मुंगेर संसदीय लोकसभा क्षेत्र से एनडीए से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह और महागठबंधन से कांग्रेस की प्रत्याशी नीलम देवी सहित 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जहां ललन सिंह और नीलम देवी को...

12 प्रत्याशियों को एक प्रतिशत से भी कम मत
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 25 May 2019 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

2019 के मुंगेर संसदीय लोकसभा क्षेत्र से एनडीए से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह और महागठबंधन से कांग्रेस की प्रत्याशी नीलम देवी सहित 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जहां ललन सिंह और नीलम देवी को 86.65 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ है। तो वहीं शेष सभी 17 प्रत्याशियों को 13.34 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ। तीसरे पायदान पर रहने वाले अमरजीत पटेल को महज 1.81 प्रतिशत मत मिला।

ललन सिंह व नीलम देवी को 8 लाख 89 हजार 587 मत और शेष सभी 17 प्रत्याशियों को 1 लाख 36 हजार 939 मत प्राप्त हुआ। जीतने वाले प्रत्याशी ललन सिंह को 51.50 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ है। तो वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीलम देवी को 35.15 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ।

किस प्रत्याशी को कितना प्रतिशत मत हुआ प्राप्त हुआ : कुमार नवनीत हिमांशु को 1.03 प्रतिशत, नीलम देवी को 35.15 प्रतिशत, ललन सिंह को 51.50 प्रतिशत, अजीत कुमार को 0.84 प्रतिशत, अरविंद कुमार शर्मा को 0.90 प्रतिशत, कृष्ण मुरारी कुमार को 0.34 प्रतिशत, पंचानन सिंह को 0.31 प्रतिशत, रोशन कुमार को 0.23 प्रतिशत, विकास कुमार आर्य को 0.41 प्रतिशत, संजय केसरी को 0.84 प्रतिशत, संतोष कुमार को 0.42 प्रतिशत, सूर्योदय पासवान को 0.43 प्रतिशत सोनेलाल कोड़ा को 0.69 प्रतिशत, अमरजीत पटेल को 1.81 प्रतिशत, उचित कुमार को 1.20 प्रतिशत, दिना साव को 1.54 प्रतिशत, प्रणय कुमार को 0.46 प्रतिशत, महेश राम को 0.72 प्रतिशत और डा. राजेश कुमार रत्नाकर को 1.07 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें