वाम दलों ने केन्द्रीय गृह मंत्री का फूंका पुतला
मुंगेर में वाम दलों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा के नारे लगाए और अमित शाह का...

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केन्द्रीय गृह मंत्री के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में वाम दलों के राष्ट्रव्यापी आवहान पर सोमवार को मुंगेर जिला मुख्यालय में वाम दलों की ओर भाकपा कार्यालय से जुलूस निकाला गया। किला परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जुलूस राजीव गांधी चौक पहंुचकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। जुलूस में शामिल वामपंथी कार्यकर्ता बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, गृह मंत्री इस्तीफा दो आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस में शामिल वाम युवा संगठनों ने 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा करवाने को लेकर नारा लगा रहे थे। भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड अशोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा भारतीय संविधान का प्रारंभिक समय से ही विरोधी करती आ रही है। जिला सचिव अशोक कुमार मंडल, प्रभारी जिला सचिव संजीवन कुमार सिंह, पूर्व जिला सचिव दिलीप कुमार एवं शिव कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा भारतीय संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करना चाहती है। इस मौके पर लखन कुमार, मो. नसीम, सुमित यादव, छात्र नेता सुमित कुमार, पारस नाथ, भानु यादव, धीरेंद्र कुमार मंडल, बैजनाथ राय , सुबोध कुमार, शनिचर राउत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।