ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमुंगेर शहर में जमीन मिलने पर लग सकता है बड़ा सोलर प्लांट

मुंगेर शहर में जमीन मिलने पर लग सकता है बड़ा सोलर प्लांट

बिहार में सोलर ऊर्जा प्लांट को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य दीपक ठाकुर एवं पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ कुमार ने सोलर ऊर्जा भारत सरकार के एमडी जेएन स्वांग से मिलकर...

मुंगेर शहर में जमीन मिलने पर लग सकता है बड़ा सोलर प्लांट
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 22 Aug 2018 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में सोलर ऊर्जा प्लांट को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य दीपक ठाकुर एवं पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ कुमार ने सोलर ऊर्जा भारत सरकार के एमडी जेएन स्वांग से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से नेता द्वय ने कहा कि बिहार में अब तक एक भी सोलर ऊर्जा का बड़ा प्लांट नहीं है। मुंगेर शहर में इसे लगाया जाता है तो इससे न केवल बिजली की खपत पर अंकुश लग सकेगा बल्कि बिहार के युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। इस पर श्री स्वांग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बिहार के लिए एक बड़ा सोलर ऊर्जा प्लांट की स्वीकृति दी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि मुंगेर में एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाता है तो वे मुंगेर में ही इसे लगवाना चाहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें