मारपीट में पांच लोग घायल, भर्ती
मुंगेर के परहम गांव में भूमि विवाद के चलते मारपीट हुई, जिसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में कारेलाल का इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर...

मुंगेर। सफियासराय थाना क्षेत्र के परहम गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जख्मियों में राजकुमार, कारेलाल साह, सुनीता देवी, पुनित साह, रीता देवी शामिल है। जख्मी में कारेलाल का उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जख्मी ने पुलिस को बताया कि शनिवार को खेत में पटवन कर रहे थे। तभी गांव के मंटू साह, पवन कुमार, गगन कुमार,रामप्रवेश कुमार, कृष्णा कुमार, सूरज कुमार और बलराम कुमार लाठी व डंडा लेकर पहुंचे और पटवन करने से रोक दिया। विरोध करने पर मौजूद लोगो को लाठी व डंडा से पीट दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।