ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरकोतवाली थाना ने चलाया दोपहिया वाहन जांच अभियान

कोतवाली थाना ने चलाया दोपहिया वाहन जांच अभियान

मुंगेर । एक संवाददाता सोमवार को कोतवाली थाना मुंगेर एवं यातायात थाना मुंगेर के...

कोतवाली थाना ने चलाया दोपहिया वाहन जांच अभियान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 12 Jul 2022 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर । एक संवाददाता

सोमवार को कोतवाली थाना मुंगेर एवं यातायात थाना मुंगेर के द्वारा अलग-अलग हेलमेट एवं वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में वाहन चालकों का हेलमेट, ड्राइवरी लाइसेंस, गाड़ी का फिटनेस प्रमाण- पत्र, प्रदूषण प्रमाण- पत्र आदि की जांच की गई। जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों के साथ-साथ ड्राइवरी लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेज नहीं रखने वालों से जुर्माना वसूला गया।

कोतवाली थाना द्वारा वाहन जांच अभियान एसआई उदय शंकर सिंह के द्वारा जयप्रकाश उद्यान के सामने चलाया गया। उनके द्वारा 26 दुपहिया वाहनों की जांच की गई। इस क्रम में तीन वाहन चालकों पर हेलमेट नहीं पहनने के कारण 1000 रुपया प्रति व्यक्ति के दर से कुल 3000 का जुर्माना लगाया गया और राशि की वसूली की गई।

वहीं यातायात थाना के द्वारा मुंगेर के कृष्ण बाग के पास दुपहिया वाहनों की जांच की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि, आज के वाहन जांच अभियान में कुल 40 दोपहिया वाहनों की जांच की गई। इसमें से 11 वाहन चालकों से हेलमेट नहीं पहनने के साथ-साथ ड्राइवरी लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेज नहीं रहने के कारण कुल 17500 रुपया जुर्माना वसूला गया। उन्होंने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े