ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमतदान में धांधली को लेकर खड़गपुर-तारापुर को किया जाम

मतदान में धांधली को लेकर खड़गपुर-तारापुर को किया जाम

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता प्रखंड के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के भलुआकोल और मर्दनचक के...

मतदान में धांधली को लेकर खड़गपुर-तारापुर को किया जाम
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 25 Oct 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता

प्रखंड के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के भलुआकोल और मर्दनचक के मतदान केंद्र संख्या 167 और 170 पर बोगस व फर्जी वोटिंग कर रहे लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद मुखिया पद की प्रत्याशी अनामिका सिन्हा एवं उनके समर्थकों ने रविवार की रात जहां अनुमंडल पदाधिकारी के आवास का घेराव किया। वहीं सोमवार को मतदान में धांधली को लेकर मुखिया के समर्थन में पंचायत की सैंकड़ों महिलाओं ने खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग को कंटिया बाज़ार के समीप जाम कर दिया। जाम के कारण लोग परेशान रहे। तारापुर उपचुनाव को लेकर विभिन्न दल के नेता इसी मार्ग से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जिन्हें प्रचार प्रसार को लेकर काफी परेशान देखा गया। इधर लोग कच्ची मोड़ के रास्ते मुख्य बाजार से होकर आवाजाही करते दिखे। इधर सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि भलुआकोल मर्दनचक स्थित मतदान केंद्र संख्या 167 और 170 पर व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है। इन मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह धांधली में लिप्त थे। इन पर कार्रवाई अविलंब की जाए। वही महिला मतदाताओं ने आक्रोश भरे लहजे में कहा कि जब तक इस बूथ पर हुए मतदान को रद्द कर पुनर्मतदान नहीं कराया जाएगा तबतक हम लोग सड़क पर से नहीं हटेंगे। महिलाओं ने कहा कि इस बूथ पर मतगणना नहीं कराया जाए। इधर एसडीपीओ राकेश कुमार ने सड़क जाम कर रही महिलाओं को समझाने बुझाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन जाम नहीं हटाया गया। देर शाम जिलाधिकारी नवीन कुमार के सकारात्मक आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। एसडीएम अमिताभ गुप्ता ने बताया कि जाम समाप्त हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें