Kharagpur Lake Fully Prepared for New Year Celebrations with Tight Security Measures नव वर्ष पर खड़गपुर झील पर रहेगी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsKharagpur Lake Fully Prepared for New Year Celebrations with Tight Security Measures

नव वर्ष पर खड़गपुर झील पर रहेगी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

नव वर्ष के जश्न के लिए खड़गपुर झील पूरी तरह तैयार है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा है, जहां पुलिस बल झील के प्रवेश द्वार पर तैनात रहेगा। 1 जनवरी को स्नान और बोटिंग पर प्रतिबंध रहेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 31 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on
नव वर्ष पर खड़गपुर झील पर रहेगी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नव वर्ष के जश्न को लेकर सैलानियों लिए खड़गपुर झील पूरी तरह तैयार है। वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। खड़गपुर झील पर सैलानियों आने वाले प्रकृति प्रेमी और सैलानियों की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के उद्देश्य से झील के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। झील के विभिन्न क्षेत्र में प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही 6 मुख्य जगहों पर दंडाधिकारी प्रति नियुक्त किए जाएंगे। प्रवेश द्वारा पर बैरिकेडिंग एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने बताया कि झील पर आने जाने वाले सभी सैलानियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि 1 जनवरी को झील पर स्नान करना तथा बोटिंग पर प्रतिबंध रहेगा।

नव वर्ष को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग हैं। नव वर्ष पर खड़गपुर झील पर पिकनिक मनाने आने वाले और पर्यटन प्रेमी उन्मुक्त भाव के साथ नव वर्ष का जश्न और खुशियां मना सके और पिकनिक का भरपूर आनंद उठाऐं। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन और एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में खड़गपुर झील और उसके आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया। नव वर्ष पर हजारों सैलानियों के आने की उम्मीद को लेकर मोतियातरी की तरफ जाने वाले चौराहे के करीब बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। जिससे चारपहिया वाहन और बाइक अनावश्यक रूप से झील तक नहीं पहुंचे और पैदल चलने वाले सैलानियों के भारी हुजूम को इन वाहनों से कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही खड़गपुर झील मार्ग पर पहली जनवरी को कोई जाम नहीं लगे, इसको लेकर भी एसडीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बैरिकेडिंग के समीप ही पार्किंग स्थल का निर्माण कर स्थानीय वोलेंटियर्स को वाहनों को पार्क करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एसआई कृति कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।