ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरखगड़िया : बीएन तटबंध में ब्रह्मा गांव के पास लीकेज

खगड़िया : बीएन तटबंध में ब्रह्मा गांव के पास लीकेज

बागमती नदी के तेज बहाव के कारण बीएन तटबंध में ब्रम्हा गांव के समीप रविवार को सीपेज शुरू हो गया। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गई। हालांकि जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों की देखरेख में फ्लड फाइटिंग का...

खगड़िया : बीएन तटबंध में ब्रह्मा गांव के पास लीकेज
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 03 Aug 2020 05:25 AM
ऐप पर पढ़ें

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

बागमती नदी के तेज बहाव के कारण बीएन तटबंध में ब्रम्हा गांव के समीप रविवार को सीपेज शुरू हो गया। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गई। हालांकि जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों की देखरेख में फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया। जिसके बाद सीपेज पर पूर्णतः नियंत्रण पा लिया गया। तटबंध को भी पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया। जानकारी के अनुसार गत शनिवार को ही बदला-नगरपाड़ा तटबंध में दो से तीन किलोमीटर के बीच 130 मीटर की लंबाई में सीपेज/ पाइपिंग शुरू हो गया। जानकारी मिलने के बाद जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार व जेई के देखरेख में फ्लड फाइटिंग का कार्य तत्काल ही शुरू कर दिया गया। इधर एई ने बताया कि बीएन तटबंध के किलोमीटर 2 से 3 के बीच 130 मीटर के लम्बाई में सीपेज/ पाइपिंग हो रहा था। जिसके बाद कंट्री साइड में एक दर्जन कुआं बनाया गया। वहीं रिवर्स साइड में पॉलिथिन लगाकर एनसी क्रेटिंग कर बांध को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है। अब कहीं से कोई खतरे की बात नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें