Karni Sena Meeting in Khargpur Discusses Expansion and 9th Foundation Day Celebration श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के स्थापना दिवस तीन मार्च को, तैयारी को ले हुई बैठक, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsKarni Sena Meeting in Khargpur Discusses Expansion and 9th Foundation Day Celebration

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के स्थापना दिवस तीन मार्च को, तैयारी को ले हुई बैठक

शामपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में संगठन विस्तार और 3 मार्च 2025 को पूर्णिया में 9वां स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा की गई। डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 27 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के स्थापना दिवस तीन मार्च को, तैयारी को ले हुई बैठक

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शामपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के डेढ़ दर्जन जिले के जिलाध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह मौजूद थे। बैठक में संगठन विस्तार और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नौवां स्थापना दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई। 3 मार्च 2025 को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का पूर्णिया में 9वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय टीम की मौजूदगी में मनाया जाएगा। डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि पूरे बिहार के हजारों की संख्या में करणी सैनिक पूर्णिया पहुंचेंगे। बैठक मे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्णिया जिलाध्यक्ष अमित सिंह, प्रदेश युवा मंत्री नन्हे सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान, सहरसा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कोसी प्रमंडल महासचिव रघुनंदन कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी आवास कुमार रमन, खगड़िया जिला अध्यक्ष संतोष सिंह आदि समेत कई जिला के जिलाध्यक्ष और प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।