ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरबाजार मूल्य पर कांवरियों को मिलेगा हर प्रकार का सामान

बाजार मूल्य पर कांवरियों को मिलेगा हर प्रकार का सामान

मुंगेर। निज प्रतिनिधि तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचलाधिकारी असरगंज, तारापुर एवं संग्रामपुर तथा...

बाजार मूल्य पर कांवरियों को मिलेगा हर प्रकार का सामान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 12 Jul 2022 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर। निज प्रतिनिधि

तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचलाधिकारी असरगंज, तारापुर एवं संग्रामपुर तथा हप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी असरगंज, तारापुर व संग्रामपुर द्वारा दुकानदारों की उपस्थिति में खाद्य एवं पेय पदार्थों के मूल्य निर्धारण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। तदनुसार तारापुर बाजार का सर्वेक्षण कर बाजार मूल्य के अनुरूप पेय व खाद्य पदार्थों के मूल्य की सूची जारी की गई।

जिसका सभी दुकानदारों को हर हाल में पालन करना होगा। निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा सफाई व्यवस्था का पालन और अपनी दुकान में कूड़ादान रखना आवश्यक है। कांवरियों के साथ उचित व्यवहार एवं सामग्री निर्धारित मूल्य पर बिक्री किया जाना है। कच्ची कांवरिया पथ पर दुकानदार नि:शुल्क मोबाइल चार्ज करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें