Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJob Camp in Munger on July 31 for Candidates Aged 18-45 Offering Salaries up to 30 000

जॉब कैंप 31 जुलाई को

मुंगेर में 31 जुलाई को एक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें 18 से 45 वर्ष के 10वीं, 12वीं, आईटीआई और स्नातक योग्यताधारी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 15,000 से 30,000 रुपए का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 27 July 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
जॉब कैंप 31 जुलाई को

मुंगेर। जिला नियोजनालय मुंगेर में 31 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन होगा। इसमें 18 से 45 वर्ष के 10वीं, 12वीं, आईटीआई एवं स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। विभिन्न पदों पर 15,000 से 30,000 रुपए मानदेय के साथ पीएफ, ईएसआईसी, फ्री फूड एवं आवास मिलेगा। जिला नियोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 11 बजे बायोडाटा के साथ आकर एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराकर जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। -------------------------- जलजमाव से आमजन को परेशानी धरहरा, एसं.। धरहरा प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के सामने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

हल्की से मध्यम बारिश के बाद भी सड़क पर घुटने तक पानी जमा हो जाता है, जिससे प्रखंड कार्यालय आने-जाने वाले कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को परेशानी हो रही है। सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से छोटे वाहन चालकों के लिए दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सुबह के समय जब बच्चे स्कूल के लिए निकलते हैं तो जलजमाव के कारण उन्हें वैकल्पिक मार्ग ढूंढना पड़ता है। कई बुजुर्ग और महिलाएं भी इसी मार्ग से प्रखंड अस्पताल या बाजार जाती हैं, जिन्हें बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ------------------- कर्मचारी संघ की बैठक आज मुंगेर, एसं.। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट), जिला शाखा मुंगेर की बैठक रविवार को पेंशनर समाज कार्यालय, मुंगेर में आयोजित की जाएगी। प्रमंडलीय सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि, बैठक में संघ की दस सूत्री मांगों पर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा। ---------------- शहीदों को दी श्रद्धांजलि असरगंज,निसं.। भारत स्काउट और गाइड के सुमिरन राज के नेतृत्व में शनिवार को असरगंज कारगिल चौक पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया । इस मौके पर अंचल अधिकारी उमेश कुमार, पूर्व मुखिया प्रो दिलीप कुमार रंजन, प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार , पूर्व सैनिक मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार , मनोहर प्रसाद साह, स्वामी शरण स्काउट और गाइड के मनीष कुमार , रुद्र कुमार ने मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।