ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में बुधवार को जीविका समूह की महिलाओं द्वारा समाहरणालय प्रांगण में रंगोली बनाकर तथा समाहरणालय के प्रांगण से रैली...


जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर निकाली मतदाता जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 24 Sep 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में बुधवार को जीविका समूह की महिलाओं द्वारा समाहरणालय प्रांगण में रंगोली बनाकर तथा समाहरणालय के प्रांगण से रैली निकालकर

मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जिला पदाधिकारी मुंगेर राजेश मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना कर किया गया। इस समारोह में उप विकास आयुक्त संजय कुमार, नोडल पदाधिकारी स्वीप दिनेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक रितेश कुमार एवं जिला स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

मुंगेर सदर प्रखंड के प्रकाश जीविका संकुल संघ, भारत जीविका ग्राम संगठन, सूरज जीविका ग्राम संगठन, खुशी जीविका ग्रमा संगठन, जीत जीविका ग्राम संगठन, शीतल जीविका ग्राम संगठन के 150 दीदीयों ने जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। दीदीयों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व, अधिकार व वोट देने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। मतदान के दिन पहले वोट फिर घर का काम करने की अपील की गयी। मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का प्रयोग अवश्य करने की सलाह दी गयी है। जीविका दीदीयों द्वारा यह भी बताया गया कि मतदान के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। मतदान के दिन हर व्यक्ति को मास्क पहनकर बूथ तक पहुंचकर वोट देना चाहिए। लोकतंात्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिले हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है। इस अधिकार को पाकर हम सभी मतदाता कहलाते है। हर व्यक्ति को चाहिए कि अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको इसके प्रति जागरूक करें। इसके अलावा जो लोग मतदान के प्रति उदासीन हैं, उन्हें भी मतदान के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं अन्य कर्मी क्षेत्रीय समन्वयक उपस्थित थे।ा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें