ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरकल से जनसेवा-इंटरसिटी चलेगी

कल से जनसेवा-इंटरसिटी चलेगी

जमालपुर | निज प्रतिनिधि रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा बंद पड़ी कई दजर्न...

कल से जनसेवा-इंटरसिटी चलेगी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 13 Jun 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर | निज प्रतिनिधि

रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा बंद पड़ी कई दजर्न ट्रेनों का परिचालन पुन: करने का आदेश देना शुरू कर दिया है। पहली लिस्ट में पूर्व रेलवे कोलकाता को करीब 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को पुन: पटरी पर दौड़ाने का आदेश दे दिया है।

वहीं दूसरी लिस्ट में मालदा न्यूदिल्ली एक्सप्रेस और भागलपुर आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेनों को शामिल किया गया है। जबकि कल से भागलपुर की भागलपुर दानापुर और भागलपुर मुजफ्फरपुर (जनसेवा) इंटरसिटी ट्रेनें भी पुन: पटरी पर सरपट दौड़ लगायेगी। मालदा प्रशासन ने इंटरसिटी और जनसेवा ट्रेन का रैक को अपटूडेट करने का आदेश दिया है। ताकि कल से अपने निर्धारित पूर्व की समय और स्टॉपेज के साथ नियमित परिचालन किया जा सके। गौरतलब है कि बीते दो माह से कोरोना संक्रमण को लेकर रेल प्रशासन ने करीब एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन बंद किया था। इसमें इंटरसिटी और जनसेवा सहित अन्य ट्रेनें भी शामिल थीं। ट्रेनों के परिचालन बंद होने से नियमित यात्रियों को पटना और मुजफ्फरपुर जाने-आने में परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसी नौबत नहीं आएगी।

न्यूदिल्ली मालदा एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल: रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि ट्रेन नंबर 04004 न्यू दिल्ली मालदा एक्सप्रेस आज से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेंगी। न्यूदिल्ली से इसका परिचालन शाम 6 बजे शुरू किया जाएगा, जबकि पटना दूसरे दिन दोपहर 1 बजे, किऊल शाम 4.06 बजे, जमालपुर 5.16 बजे, सुल्तानगंज 5.57 बजे, भागलपुर शाम 6.40 बजे, साहिबगंज रात 8.20 बजे, बड़हरवा रात 9.40 बजे, न्यू फरक्का रात 10.14 बजे और मालदा रात 11.30 बजे पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04003 मालदा न्यू दिल्ली एक्सप्रेस 15 जून से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मालदा से सुबह 9.05 बजे खुलेगी। वहीं न्यूफरक्का सुबह 9.29 बजे, बड़हरवा 10.20 बजे, साहिबगंज 11.23 बजे, भागलपुर दोपहर 12.51 बजे, सुल्तानगंज दोपहर 1.15 बजे, जमालपुर दोपहर 2.02 बजे, किऊल 3.25 बजे, पटना शाम 5.55 बजे और न्यू दिल्ली दूसरे दिन दोपहर 2.30 बजे पहुंच जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें