ईस्टर्न रेलवे में कमाई देने वाले स्टेशनों में जमालपुर का 11वां स्थान
जमालपुर स्टेशन, पूर्व रेलवे के 30 स्टेशनों में 11वें स्थान पर है, जबकि मालदा मंडल में इसका स्थान दूसरा है। यह जानकारी सीपीआरओ दिप्तीमॉय दत्ता ने दी। टिकट बिक्री और जुर्माना वसूलने में जमालपुर ने अच्छा...

जमालपुर। पूर्व रेलवे कोलकाता के अधीन 30 रेलवे स्टेशनों की सूची में सबसे ज्यादा अर्निंग देने वाला जमालपुर स्टेशन का स्थान 11वां मिला है। जबकि मालदा मंडल में जमालपुर स्टेशन का स्थान दूसरा रहा है। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ दिप्तीमॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि ईस्टर्न रेलवे में टिकट बिक्री सहित अभियान के दौरान जुर्माना वसूलने में प्रथम स्थान हावड़ा, दूसरा सियालदा, तीसरा कोलकाता, चौथा भागलपुर, पांचवां जेसीडीह, छठा आसनसोल, सातवां मालदा, आठवां बर्धमान, नौवां दुर्गापुर, दसवां रामपुरहाट और ग्यारहवां जमालपुर है। वहीं जमालपुर मालदा मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा सुल्तानगंज स्टेशन ईस्टर्न रेलवे में 17वां स्थान पर आया है।
उन्होंने कहा कि बीते 1 जुलाई 2024 से 1 जुलाई 2025 तक यूटीएस और पीआरएस काउंटर से टिकट बिक्री के अनुसार राजस्व अर्जित करने वाले स्टेशनों का सूचीबद्ध किया गया है। तथा उनके प्रदर्शन के अनुसार स्थान दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




