Jamalpur s Kali Hill A Spiritual Hub for New Year Pilgrims काली पहाड़ी पर आज से उमड़ेंगी 25 हजार श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर चैकस, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamalpur s Kali Hill A Spiritual Hub for New Year Pilgrims

काली पहाड़ी पर आज से उमड़ेंगी 25 हजार श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर चैकस

धा-कृष्ण बलराम मंदिर परिषद की शिखर पर भी लगेगा मेला काली पहाड़ी चोटी, काली पहाड़ी तराई और रेलवे फिल्टर वाटर वर्क्स जमालपुर पर होगा पिकनिक स्पॉट जमालपु

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 31 Dec 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on
काली पहाड़ी पर आज से उमड़ेंगी 25 हजार श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर चैकस

जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) लौहनगरी जमालपुर सौंदर्य और अस्था के प्रतीक के रूप में देश व विदेशों में प्रसिद्ध है। जमालपुर पहाड़ की शृंखला पर मां यमला काली मंदिर अवस्थित है, तो इसकी तराई में बाबा जमाल शाह का मजार है। इन दोनों के आशीर्वाद से शहर में भाईचारगी, सादगी, एकता, अमन और शांति कायम है। नए साल पर हजारों की संख्या में लोग काली पहाड़ी पर चढ़ेंगे। 31 दिसंबर मंगलवार है, इसलिए भी खास दिन है। हजारों भक्तों का तांता काली पहाड़ी अवस्थित मां यमला काली, श्री राधा-कृष्ण बलराम मंदिर सहित अन्य देवी देवताओं की मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के लिए लगेगा। इसबार करीब 25 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ काली पहाड़ पर उमड़ने की सभावना है। इधर, स्थानीय जमालपुर ईस्ट कॉलोनी पुलिस प्रशासन भ्क्तों की अपार भीड़ की संभावना को लेकर दो दिनों का हाई अलर्ट किया है। गौरतलब है। नए साल में जमालपुर, मुंगेर, बरियारपुर, धरहरा, कचरा, अभयपुर, बेगूसराय, खगड़िया सहित आस-पास के हजारों लोग काली पहाड़ी आते हैं, तथा माता से अपने कष्टों को दूर करने तथा नये साल में नयी सोंच व उमंग के साथ खुशहाल जीवन गुजारने की मनोकामनाएं मांगते हैं।

मां यमला काली के दर्शन मात्र से भक्त का कष्ट होते हैं दूर

काली पहाड़ी स्थित मां यामाला काली के दर्शन मात्र से ही भक्तों का कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि नये साल के पूर्व और शुरूआत में जो भक्त मां का दर्शन करने पहुंचते हैं। उनकी मनोकामनाएं न सिर्फ पूर्ण होती है, बल्कि पूरे साल में स्वास्थ्य पर भी अच्छा रहता है।

ये होंगे पिकनिक स्पॉट, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था

लौहनगरी जमालपुर में पिकनिक स्पॉट के रूप में काली पहाड़ी की चोटी और इसकी तराई अवस्थित छठ घाट की जलाशय परिसत विख्यात है। वहीं रेलवे की फिल्टर वाटर वर्कस परिसर रेलकर्मियों के लिए होती है। कई लोग इस फिल्टर वाटर वर्कस के आस-पास पिकनिक स्पॉट बनाते हैं। वहीं पहाड़ की ऊंची चोटी से लेकर पहाड़ी मैदान पर पिककिन और मेला लगता है। पूरा काली पहाड़ी के नीचे विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए जाते हैं। ताकि मेला का लुत्फ बच्चे, बूढ़े, महिलाएं व नौजवान उठा सके। इधर, ईस्ट कालोनी थाना के एसएचओ बीके सिंह ने बताया कि पुराना व नए साल को लेकर काली पहाड़ी पिकनिक स्पॉट बन जाता है। पूजा-अर्चना के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ेंगी। इसलिए जगह जगह पहाड़ी की तराई व फिल्टर वाटर वर्कस पर पुलिस जवानों की विशेष तैनाती की जाएगी। वहीं गश्ती भी तेज रहेगी। हालांकि शाम ढलने के पहले भक्तों को पहाड़ी से उतरने की अपील की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।