परिवहन योजना में जमालपुर प्रथम
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत कार्यों की समीक्षा बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने की। प्रधान सचिव ने जिले के अन्य ब्लॉक के मुकाबले जमालपुर...

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत कार्यों की समीक्षा बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने की। प्रधान सचिव ने जिले के अन्य ब्लॉक के मुकाबले जमालपुर प्रखंड के क्रियान्वयन को बेहतर बता कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर प्रखंड में 50 लाभुकों के विरुद्ध 40 लाभुकों को योजना के तहत राशि प्रदान कर दी गई। जबकि पांच लाभुकों द्वारा गाड़ी खरीद के बाद अबतक कागजात जमा नहीं किया जा सका जिसके कारण उनका भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि मुंगेर सदर में 85 के विरुद्ध 17, धरहरा में 65 के विरुद्ध 22 , बरियारपुर में 55 के विरुद्ध 21,हवेली खड़गपुर में 90 के विरुद्ध 36, टेटिया बम्बर में 35 के विरूद्ध 11,तारापुर में 60 के विरुद्ध 33,संग्रामपुर में 50 के विरुद्ध 24 तथा असरगंज ब्लॉक में 35 के विरुद्ध 21 लाभुकों को ही लाभ दिलवाया जा सका है। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बचे शेष दो लाभुकों को भी योजना का लाभ शीघ्र दिलवाकर लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।
