ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार मुंगेरमल्टीफेसिटेड वर्कशॉप में तब्दील होना शुरू हुआ जमालपुर कारखाना

मल्टीफेसिटेड वर्कशॉप में तब्दील होना शुरू हुआ जमालपुर कारखाना

जमालपुर। रेल इंजन कारखाना जमालपुर में अगले अप्रैल-मई जून में इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (इएमयू)...

मल्टीफेसिटेड वर्कशॉप में तब्दील होना शुरू हुआ जमालपुर कारखाना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 29 Mar 2023 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर। रेल इंजन कारखाना जमालपुर में अगले अप्रैल-मई जून में इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (इएमयू) व मेमू का मरम्म्त कार्य का शुरू हो जाएगा। इससे न सिर्फ कारखानाकर्मियों को काम मिलेगा, बल्कि कारखाना का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम ने बीते साल ही जमालपुर कारखाना को मल्टीफेसिट बनाने का निर्णय लिया था। जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। अब कारखाने में हाई पॉवर वाली डीजल इंजन सहित इलेक्ट्रिक लोको व इएमयू-मेमू की भी मरम्मत की जायेगी।

इसे लेकर रेल कारखाना प्रबंधक एसके विजय ने डीजल शॉप के डिप्टी सहित फोरमैन-चार्जमैन के साथ बैठकें भी शुरू कर दी हैं। तथा प्रथम फेज में चंद इलेक्ट्रिक इंजन कारखाने में मंगाने की तैयारी की जा रही है। डीजल शॉप के स्थल को इलेक्ट्रिक लोको पीओएच के लिए भी तैयार किया जा रहा है। ताकि आने वाले इएमयू, मेमो इंजनों का कायाकल्प किया जा सके।

गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने बीते साल ही कारखाने को 10 मेमू की मरम्मत का का दिया था, एक मेमू 16 कोच की होने से यहां उसका इंफ्रास्ट्रक्चर तैयारी नहीं थी। इसलिए इसे जीएम ने लिलुआ शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन अब जीएम ने पुन: जमालपुर वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक लोको मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। इसमें लिलुआ और कंचरापाड़ा वर्कशॉप की अतिरिक्त कार्य को जमालपुर में लाया जाएगा। जिससे कारखाने को मल्टीफेसिट कारखाना में तब्दील होने में सहूलियत होगी।

स्टेशन से शॉप तक इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य हुआ पूरा, जल्द होगा ट्रायल:

जमालपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन से जमालपुर कारखाना भंडार विभाग परिसर तक विद्युत पोल व तार को जोड़ दिया गया है। तथा अब विद्युत सप्लाई दी जा रही है। मंगलवार को पटरी विद्युतीकरण को लेकर विद्युत इंजन लाया गया, तथा विद्युत सप्लाई का टेस्टिंग की। हालांकि अगले माह अधिकारियों के समक्ष विद्युत इंजन को कारखाना से जमालपुर स्टेशन तक दौड़ाया जाएगा। ताकि फिटनेस प्रमाण पत्र मिल सके। अब स्टेशन से विद्युत लोको कारखाना तक पहुंच जाएगा। जहां इसकी मरम्मत होगी। गौरतलब है कि जमालपुर निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा, सहित विभिन्न दलीय नेताओं एवं रेल यूनियन नेताओं ने इलेक्ट्रिक लोको का पीओएच के लिए आंदोलन किया था। अब इनके आंदोलन रंग लायी है।

क्या कहते हैं अधिकारी:

जीएम के आदेश पर स्टेशन से जमालपुर कारखाना तक विद्युतीकरण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। तथा अगले दो माह के अंदर अतिरिक्त कार्य पर जमालपुर को वर्कलोड दिया जाएगा। इससे पूर्व कार्य स्थल संबंधित व सामग्रियों को जुटाने और इंजीनियर्स का प्रशिक्षण कार्य पूरा होगा।

कौशिक मित्रा, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे, कोलकाता

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।