नए साल में जमालपुर शहरी क्षेत्र में सुपर मार्केट निर्माण कराने में जुटेगा नप प्रशासन: विधायक
: विधायक आंतरिक राशि खर्च करने और दोनों कार्यों को जमीन स्तर पर बढ़ाने पर दिया जाएगा बल: मुख्य पार्षद जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर नगर पर
जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों जर्जर सड़क और सड़कों पर फुटकर विक्रेताओं का जमघट बड़ी समसया बनी हुई है। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। सड़क निर्माण की सभी बाधाएं दूर कर ली गयी है, लेकिन लौहनगरी जमालपुर की फुटकर विक्रेताओं को वेंडिंज जाने बनाकर शिफ्ट करने सहित सुपर मार्केट कंपलेक्स निर्माण करने की बड़ी चुनौती है। ये दोनों कार्य नगर परिषद प्रशासन व प्रतिनिधियों की देख-रेख में होनी है। हम इस कार्य के लिए पूरा सहयोग करेंगे। यह बातें जमालपुर विधानसभा के विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को नगर परिषद जमालपुर कार्यालय स्थित मुख्य पार्षद कार्यालय में आयोजित एक बैठक में कही। बैठक में नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी, उपमुख्य पार्षद अंजली कुमारी, नप एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम, सशक्त स्थाई समिति सदस्य कैलाश सिंह, आलोक कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार, पार्षद साईं शंकर, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार, समाजसेवी कन्हैया सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
विधायक अजय कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन ने जमालपुर की ऊपरी सड़कों से फुटकर विक्रेताओं को खदेड़ दिया है। ऐसे में इन्हें वेंडिंग जोन बनाने तथा फिलहाल शिफ्ट करने की योजना बनायी जाय। जमालपुर मुंगेर पथ स्थित बीएमपी नाईन व दौलतपुर कब्रिस्तान के समक्ष वेंडिंग जोन तैयार कर शिफ्ट किया जाय। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण होने का मुख्य कारण फुटकर विक्रेताएं ही है। इसलिए नए साल में सुपर मार्केट कंपलेक्स निर्माण करने की दिशा में पहल शुरू किया जाय। इसके लिए बेशक, नप प्रशासन को बोर्ड की बैठक आयोजित कर निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे पर नप का करोड़ों रूपये बकाया है। बकाया राशि कितनी है और क्यों नहीं दिया जा रहा है इसकी जानकारी दी जाय। ताकि दिल्ली में जाकर रेलमंत्री के समक्ष अपनी बात रख सके। रेलवे द्वारा बकाया राशि भुगतान होता है, तो मार्केट बनाने सहित अन्य कार्य में नप प्रशासन को काफी सहूलियत होगी। इधर, एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम एवं मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज फुटकर विक्रेताओं के साथ बैठक होनी है। ताकि इनकी समस्याएं दूर हो सके। वहीं वेंडिंग जोन निर्माण और सुपर मार्केट निर्माण के लिए आंतरकि राशि से कार्य शुरू किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में ये दोनों कार्य को नए साल में जमीनी स्तर पर किया किए जाने के लिए नप प्रशासन जुटेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।