Jamalpur Businesses Demand Police Action Against Rising Theft and Burglary जमालपुर थाने के पुलिस-पदाधिकारियों से उठ रहा है भरोसा, रवैया सुधारे पदाधिकारी: अध्यक्ष, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamalpur Businesses Demand Police Action Against Rising Theft and Burglary

जमालपुर थाने के पुलिस-पदाधिकारियों से उठ रहा है भरोसा, रवैया सुधारे पदाधिकारी: अध्यक्ष

जमालपुर में चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस पीड़ितों को न्याय नहीं दे पा रही है, जिससे व्यापारी चिंतित हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस कप्तान से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 30 Dec 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on
जमालपुर थाने के पुलिस-पदाधिकारियों से उठ रहा है भरोसा, रवैया सुधारे पदाधिकारी: अध्यक्ष

जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर क्षेत्र में इन दिनों चोरी, छिनतई जैसी घटनाएं जारी है। पुलिस पीड़ितों का न्याय दिलाने और भरोसा बनाने में विफल है। ऐसे में शहरी व्यवसायी चिंतित है। चैंबर की एक शिष्टमंडल मुंगेर पुलिस कप्तान से मुलाकात कर शहर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने की मांग करेगी। यह बातें चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वासुदेव पुरी ने रविवार को धर्मशाला परिसर में आयोजित चैंबर जमालपुर कार्यकर्ताओं की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीते दिनों से शहरी बाजार में लगातार चोरियां हो रही है। पुलिस दावा करती है कि पुलिसिंग रात्रि में की जा रही है। जबकि ऐसा नहीं है। शहर की सदर बाजार में अबतक आधा दर्जन चोरी की घटनाएं हो चुकी है।

पीड़ित जब जमालपुर थाना जाते हैं, तो उन्हें डांट फटकार ही मिलती है। जबकि पुलिस को पीड़ितों से सही रवैया अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जमालपुर पुलिस अपने रवैया में सुधार लाने की जरूरत है। पीड़ितों का आवेदन लें और घटना की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करें। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई उपरांत रोक लगायी जा सके। संचालन करते हुए चैंबर सचिव गिरधर संघई ने कहा कि 26 दिसंबर 24 को सदर बाजार ्थ्तित जय हनुमान किराना स्टोर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना हुई थी। पीड़ित जब पुलिस को सूचित किया, तो उल्टे कैंसर पीड़ित अमित से पुलिस सही से पेश नहीं आयी। पुलिस ने दुकानदार के एक स्टॉफ सहित दो नाइट गार्ड हिरसात में लेकर करीब 8 घंटे थाने में बैठाए रखा। जबकि घटना की जांच के दौरान उन्हें चोरों को पकड़ने के लिए कोशिश करनी चाहिए। मौके पर चैंबर के उपाध्यक्ष मंटू मंडल, सह सचिव संदीप गांधी, योगेश अग्रवाल, प्रकाश पंसारी, प्रदीप अग्रवाल, जयशंकर शर्मा, सुनिल जालान, विकास कुमार, सुनिल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।