सावन की रुत हैं आजा मां मैं झूला तुझे झुलाऊंगी...
जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीश्री 108 राणी सती दादी मां मंदिर महिला कमेटी की...
जमालपुर। निज प्रतिनिधि
श्रीश्री 108 राणी सती दादी मां मंदिर महिला कमेटी की ओर की ओर से शुक्रवार को सिंघारा सह झूलन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने जहां मां का भव्य श्रृंगार किया, वहीं 51 महिलाओं ने मंगल पाठ कर सुख-शांति की कामना की। तथा भजन कीर्तन प्रस्तुत कर मां को प्रसंन्न किया। सावन का रुत है आजा माँ, मैं झूला तुझे झुलाऊंगी, दादी दादी बोल दादी सुन लेसी, मोटी सेठानी मारो बेड़ो पार लगानो परसी जैसे भजन प्रस्तुत किए गए। मौके पर महिला समिति की अध्यक्षा उषा जलान एवं मंत्री अंजू मेहारिया ने संयुक्त रूप से कहा कि सावन के मौके पर हर वर्ष हम लोग दादी जी का सिंधारा सह झूलन उत्सव मंदिर परिसर में मनाते हैं। सिंधारा उत्सव में सभी सुहागन महिलाएं अपने सुहाग की मंगल कामना करती हैं। मौके पर प्रभा संघई, अलका मेहारिया, रेखा संघई, निपुण संघई, ज्योति शर्मा, आशा जलान, संध्या खेकमा, संध्या बाजोरिया सहित अन्य मौजूद थीं। इधर, मां का आरती किया गया, तथा प्रसाद वितरण कर मां से आशीर्वाद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।