Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरIrrigation scheme now get 90 percent subsidy

सिंचाई योजना पर अब 90 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा

किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप एवं प्रिरंकलर सिंचाई पद्धति के लिए 50 प्रतिशत की जगह 90 प्रतिशत का अनुदान...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरSun, 23 Dec 2018 07:22 PM
share Share

किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप एवं प्रिरंकलर सिंचाई पद्धति के लिए 50 प्रतिशत की जगह 90 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा।

जिला उद्यान पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिन पूर्व इस तरह का आदेश कार्यालय को प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत कम से कम एक हेक्टेयर रकबा वाले किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिला उद्यान पदाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मात्र 10% राशि के साथ अलग से जीएसटी देना होगा। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत का अनुदान दिए जाने के बाद असिंचित क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा। इससे कृषि उत्पादन भी बढ़ेगा।

गौरतलब है कि जिले के धरहरा, बंगलबा, जमालपुर, बरियारपुर के साथ ही विभिन्न प्रखंडों के 50 प्रतिशत असिंचित जमीन पर सभी तरह की खेती की जा सकेगी। किसान योजना का लाभ लेकर अधिक से अधिक फसल उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ा सकेंगे। पहले इस योजना पर मात्र 50 प्रतिशत का ही अनुदान दिया जाता था। श्री राधे श्याम ने कहा कि इस योजना के नए सिरे से लागू होने के बाद कृषि क्षेत्र को काफी फायदा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें