मुंगेर | निज प्रतिनिधि
निरीक्षण के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार लाल ने बताया कि यहां ब्लड सेपरेटर यूनिट लगाने के लिए 1500 स्कवायर फीट के भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस यूनिट को यहां आरंभ करने के लिए मार्च 2021 तक का लक्ष्य रखा गया था।
किसी कारणवश भवन निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रही है। जिसके कारण निर्धारित लक्ष्य तक यहां ब्लड सेपरेटर यूनिट आरंभ करने में देरी हो सकती है। इसी को लेकर उनके द्वारा यहां हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। कार्य में हो रही देरी के कारणों की जांच की गई है। जिसकी रिर्पोट राज्य स्वास्थ्य समिति पटना को सौंपी जाएगी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कार्यों को यथाशीध्र पूर्ण किया जाएगा।