टेटियाबंबर।
गंगटा-खड़गपुर मुख्य पथ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भलुआकोल गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव अपने बाइक से घर जा रहे थे।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप एक ने ठोकर मार दी। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। खड़गपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया था। भागलपुर में इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होता देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि बिंदेश्वरी यादव की मौत की सूचना प्राप्त हो चुकी है। इससे पूर्व इनकी पुत्री नेहा कुमारी द्वारा खडगपुर थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।