ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरआदिवासी भाइयों और बहनों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी

आदिवासी भाइयों और बहनों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी

भारतीय स्टेट बैंक फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम के तहत बुधवार को धरहरा प्रखंड स्थित कुमारपुर अजीमगंज गांव में लगभग 150 गरीब मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया।...

आदिवासी भाइयों और बहनों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 28 May 2020 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्टेट बैंक फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम के तहत बुधवार को धरहरा प्रखंड स्थित कुमारपुर अजीमगंज गांव में लगभग 150 गरीब मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय मुंगेर के क्षेत्रीय प्रबंधक चिंतन भारद्वाज ने मजदूरों को खाद्य सामग्री से भरा पैकेट देकर की।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में एसबीआई लगातार इस प्रकार की मुहिम चला रही है। आवश्यकता के अनुसार आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेगा। मौके पर मुख्य प्रबंधक दिवाकर सिन्हा, मनीष कुमार सिन्हा, एसबीआई मुंगेर के प्रबंधक प्रकाश कुमार, एसबीआई के जिला समन्वयक राजीव कुमार, एसबीआई धराहरा के प्रबंधक प्रभाकर कुमार आर्य सहित सशक्त फाउंडेशन मुंगेर के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से

मौजूद थे। सशक्त फाउंडेशन के सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि आज फाउंडेशन के लिए यह सुनहरा अवसर है जब देश के प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़कर हमारी टीम ने यह सामाजिक कार्य किया। गौरव ने कहा कि इस सामाजिक कार्य के लिए हमने मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित कोल छेत्र के अजीमगंज पंचायत को चुना। वहां मौजूद सारे आदिवासी भाइयों और बहनों में कोरोना को लेकर जानकारी दी और राहत सामग्री जो की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से दिया गया था उसका वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के तहत करवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें