ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर संक्रमण दर शून्य, नहीं मिला एक भी नया केस

संक्रमण दर शून्य, नहीं मिला एक भी नया केस

मुंगेर | निज प्रतिनिधि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिले में जितनी तेजी के


संक्रमण दर शून्य, नहीं मिला एक भी नया केस
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 16 Jun 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर | निज प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिले में जितनी तेजी के साथ फैला, उतनी ही तेजी के साथ अब शांत भी हो गया है। मंगलवार को जिले में एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं पाये जाने के कारण जिले में कोरोना का संक्रमण दर शून्य हो गया। साथ ही जिले में अब तक पाये गये पॉजिटिव केस की संख्या 14298 पर ही स्थिर रहा। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि मंगलवार को जिले भर में कुल 3576 लोगों के जांच में एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं पाया गया। जिसके कारण मगलवार को भी जिले भर में अब तक पाये गये पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14298 पर ही स्थिर रही। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब सिर्फ 103 बच गयी है। जिसमें से 1 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुल 23 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें