मुंगेर में आइसोलेशन व क्वारंटाइन वार्ड में बढ़ाये गये बेड
जिले में कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण जिला स्वास्थ्य समिति भी लगातार अपनी तैयारी को अपग्रेड करती जा रही है। दो दिन पूर्व तक जिले भर में जितने आइसोलेशन तथा क्वारंटाइन...

जिले में कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण जिला स्वास्थ्य समिति भी लगातार अपनी तैयारी को अपग्रेड करती जा रही है। दो दिन पूर्व तक जिले भर में जितने आइसोलेशन तथा क्वारंटाइन वार्डों में बेड की व्यवस्था थी, उसमें अब इजाफा कर दिया गया है।
आइसोलेशन के लिए 121 व क्वारंटाइन के लिए 2939 लोगों की व्यवस्था
पहले तो सिर्फ सैफ के संपर्क में आने वाले संदिग्धों तथा अन्य को ध्यान में रख कर आइसोलेशन तथा क्वारंटाईन वार्ड में बेडों की व्यवस्था की गयी थी। किंतु अब सैफ के संपर्क से पॉजेटिव पाये गये मरीजों के संपर्क में आये मरीजों तथा बाहर से आये लोगों की संख्या को ध्यान में रख कर जिले में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड तथा क्वारंटाईन वार्ड के बेडों की संख्या बढ़ा दी गयी है। सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पूर्व में आइसोलेशन के लिए कुल 91 बेडों की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ा कर 121 कर दिया गया है। वहीं क्वारंटाईन के लिए पूर्व में जहां 961 बेडों की व्यवस्था थी, उसे बढ़ाकर अब 2939 बेड कर दिया गया है।
विदेश से आये 154 में से चार की हुई जांच
सिविल सर्जन ने बताया कि न सिर्फ सैफ क सम्पर्क में आये लोगों का, बल्कि अन्य 4 पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आये संदिग्धों तथा विदेश यात्रा कर हाल में लौटे संदिग्धों का भी लगातार जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 154 लोग हाल में विदेश यात्रा कर मुंगेर लौटे हैं, जिसे फिलहाल क्वारंटाइन में रखा गया है। 154 लोगों में 4 लोगों को संदिग्ध पाये जाने पर उसका सैम्पल संग्रह कर जांच के लिए आइएमआरआई पटना भेजा गया गया है। बांकी किसी अन्य में यदि कोरोना का कोई भी लक्षण पाया जायेगा तो उनका भी सैम्पल संग्रह कर जांच के लिए पटना भेजा जायेगा।
