सड़क सुरक्षा: आरसीडी ने मुख्य सड़कों के किनारे लगाया डेलीनियेटर और कैट्स लाइट
मुंगेर में ठंड के मौसम में घने कुहासे को देखते हुए सड़क सुरक्षा के तहत आरसीडी द्वारा 30 किलोमीटर मुख्य सड़कों पर डेलीनियेटर और कैट्स आई रोड मार्कर लगाए गए हैं। ये लाइट के रिफ्लेक्शन से रात में सड़क की...

मुंगेर, निज संवाददाता। ठंड के मौसम में घना कुहासा को देखते हुए सड़क सुरक्षा के तहत आरसीडी द्वारा मुख्य सड़क के किनारे लाइट रिफलेक्टर रोड इंडिकेटर (डेलीनियेटर) और कैट्स आई रोड मार्कर लगाया गया है। जिससे रात के समय लाइट के रिफ्लेक्शन से सड़क खूबसूरत भी दिखने लगी है। मुख्य सड़क के किनारे जगह जगह लगाए गए डेलीनियेटर (रात के समय वाहनों की रोशनी के रिफ्लेक्शन से चमकने वाला खंभा) के कारण वाहन चालकों को घना कोहरा में सड़क देखने में परेशानी नहीं होगी। वहीं सड़क के दोनों किनारे प्रत्येक मीटर पर कैटस आई रोड मार्कर लगाया गया है। लइट के रिफ्लेक्शन से कैटस आई रोड मार्कर सड़क का किनारा दिखाता है। ताकि वाहन चालक सड़क किनारे से बाहर वाहनों को नहीं ले जाए। खासकर ठंड में घना कोहरा के कारण कैट्स आई और डेलीनियेटर लगाए जाने से वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी। क्योंकि कोहरा में भी लाइट के रिफ्लेक्शन से लाल रंग का डेलीनयेटर और कैट्स आई स्पष्ट दिखाई देता है। वहीं ज्यादा यातायात और ज्यादा पब्लिक मूवमेंट वाले टर्निंग प्वाइंट पर जेब्रा क्रासिंग भी बनाया गया है। ताकि वाहन चालकों को टर्निंग प्वाइंट का पता चल सके और चालक जेब्रा क्रासिंग देख कर टर्निंग प्वाइंट पर कम स्पीड में वाहन चला सकें। सड़क सुरक्षा को लेकर ही आरसीडी द्वारा उक्त प्रयास किया गया है।
-----
आरसीडी द्वारा 30 किलोमीटर सड़क पर लगाया गया है कैट्स आई
पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले के 8 मुख्य सड़कों के 30 किलोमीटर सड़क पर कैट्स आई रोड मार्कर और डेलीनियेटर तथा जेब्रा क्रासिंंग लगाया गया है। आरसीडी के अधीन पड़ने वाले शहरी क्षेत्र के मुंगेर-जमालपुर पथ, मुंगेर-बरियारपुर पथ, मुंगेर- डकरानाला पथ, बांक से भगत सिंह चौक होकर सोझी घाट तक, कोतवाली चौक से सुभाष चौक होते काला पत्थर तक तथा नार्थ किला से एक नंबर ट्रैफिक सहित 8 मुख्य सड़क के किनारे डेलीनियेटर और सड़क के नीचे दोनों किनारे कैट्स आई लगाया गया है।
-----
सड़क सुरक्षा के तहत लगा है डेलीनियेटर
डेलीनियेटर या कैट्स आई रोड मार्कर लगाने के लिए किसी तरह की निविदा नहीं की गई है। सड़क सुरक्षा के तहत विभागीय स्तर से सड़क पर डेलीनियेटर और सड़क के नीचे दोनों किनारे एक-एक मीटर की दूरी पर कैट्स आई लगाया गया है। ताकि घना कोहरा के समय वाहन चालकों को रात के समय लाइट के रिफ्लेक्शन से दूर से ही सड़क और किनारा तथा टर्निंग प्वाइंट दिख जाए। ताकि घना कोहरा में दुर्घटना की संभावना कम से कम हो सके।
-----
बोले कार्यपालक अभियंता
घना कोहरा के कारण रात के समय वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी होती है और कोहरा के कारण सड़क नहीं दिखने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए सड़क सुरक्षा के तहत फिलहाल शहरी क्षेत्र से जुड़े आरसीडी की 8 मुख्य सड़क के 30 किलोमीटर में डेलीनियेटर और कैटस आई रोड मार्कर लगाया गया है।
- अजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, मुंगेर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।